संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फागुन खिल जाने दो

॥फागुन खिल जाने दो ॥   ♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡ रात मदहोश हुई गीत मचल जाने दो । साँसें बेताव हुईं प्यार में ढल जाने दो । क्या पता फिर ये शमा लौट के आये न आये । दिल के गुबार चलो आज निकल जाने दो । स्वप्न सफल होने दो अरमान पिघल जाने दो । तमन्नायें पूरीं हों आशायें फल जाने दो । बासन्ती बयार चली फागुन खिल जाने दो । धरती को गगन से आज मिल जाने दो । प्रेम दीप जल उठा पतंगे को आने दो । सदियों की तड़फ आज उसकी मिट जाने दो । आज नहीं पहरा है स्वच्छंद चले आने दो । भ्रमर को फूलों का मकरन्द पी जाने दो । वर्षों के पुण्य फलित फल उनका पाने दो । पर्दे की ओट से बाहर आ जाने दो । ॥॥॥॥॥डाॅ पारदर्शी॥॥॥॥॥

मेरा हिंदुस्तान

मेरा हिंदुस्तान .......................... चारों तरफ बज रही,  प्रेम की शहनाई थी। निहत्थे सुप्त सैनिकों पर , जिसने गोली बरसायी थी। प्रेम दिवस को जिसने, शोक दिवस बनाया था। खिलखिलाते आँगन को,  लहूलुहान जिसने किया । भारत माता की कोख को, जिसने सूना कर दिया। मेरी रंगीन दुनियाँ को , जिसने रंगहीन बनाया । माँ भारती के आरती में, जान देकर अपना तन, तिरंगे मे लिपटाया। और बचाया तिरंगे का मान। ऐसे अमर वीरों को , मेरा शत्‌ -शत्‌ प्रणाम। तब माँ भारती के बेटों ने , अपना रंग दिखाया। दुश्मन के आँगन में जाकर, तांडव नृत्य रचाया। 26 फरवरी मंगलवार का दिन था, हनुमान बन कर उसकी लंका में, आग लगाने हनुमान बनकर आया । थर्राने लगा दुश्मन, और युद्ध विराम फ़रमाया। हमने तेरे चरणों की, हे!माँ ले ली है कसम। जान से प्यारा है, मेरा महबूब वतन। जो काम शहीदों के रह गए अधूरे। उस काम को माँ हम करेंगे पूरे। 40 सिर के बदले हम, असंख्य मुंड काटकर लायेंगे। धारण कर चूड़ी और सिंदूर, रणचंडी बन कर जायेंगे। खींच कर दुश्मन को घर से , सीने पर गोली मार गिराएंगे। तब रोज़ हम प्रेम और खुशी ...

भारत के वीर सपूतों

हे! भारत  के  वीर  सपूतों,  माँ भारती तुम्हें पुकार रही।  तुम हो  माँ के सच्चे सुपुत्र,  जन जन ये गीत है गा  रही।। कर विनाश देश द्रोहियों का,  जो देश में विष है घोल रहा ।।  उखाड़ फेंको उनके करों को, जिन करों से शील फेंक रहा।  ऐसा  वीर  इतिहास  रचो  तुम, जैसे दिनकर प्रभा फैला रहा । उन दुष्टों को भी सबक सिखाओ, जो वर्दी पर कलंक लगा रहा ।।  उन दुश्मनों का भी संहार करो, जो देश को बांटने को कह रहा। अपनी   वो   दूषित   सोचों  से,  जन- जन में कांटों को बौ रहा।।      दिखा  दो  उनकी  औकात  को,  जो भेड़ियों के खाल में है छिपा। अपने मुल्क का नमक खा कर, दूसरे मुल्कों का गुण गा रहा ।।  हे! वीर तुम्हारी पराक्रमों पर, हम  सब  को  अभिमान  है।। एक सौ पेंतीस करोड़ जन तुम्हें, कोटि - कोटि करता प्रणाम है।।  कुन्दन बहरदार  ०६.०१.२०

रोज़ डे

      रोज़ डे माँ तेरे चरणों की धूल, मैं माथे तिलक लगाऊ। तू अगर कह दे मुझे तो, ता उम्र रोज़ डे बन जाऊं।। तेरे आंचल की छांव में, मैं संसार का सुख पाऊं। पत्थर पर फल देने वाली, तेरे लिए खुद को मिटाऊं।। बाबू, सोना, सुग्गा कह कर, माँ जब तुम मुझे बुलाती हो। पा कर तेरे इस दुलार प्यार को, मैं स्वयं में मंत्र मुग्ध हो जाऊं।। माँ तुम हो करूणा का सागर, निःस्वार्थ प्रेम बरसाने वाली।। निज करूँ मैं तेरी सेवा साधना, ओज पुत्र श्रवण मैं बन जाऊं।। माँ सहनशीलता की देवी तुम, मैं तुम्हें उर वाटिका में बसाऊं। बिन तेरे पग का हर कांटा को, मैं सुमन गुलाब का बन जाऊं।। कुन्दन बहरदार पूर्णिया, बिहार 07-02-2020

वादा साथ निभाने का

#प्रोमिस डे स्पेशल         वादा साथ निभाने का   आओ करें हम इक वादा साथ निभाने का, सारे-गिले शिकवे को आज़ से भूलाने का।        नफ़रत के सारे फूल तोड़,        प्रेम का पुष्प खिलाने का।        रिस्ते बने हैं जो छत्तीस के,        फिर से तिरसठ बनाने का। आओ करें हम इक वादा साथ निभाने का, सारे-गिले शिकवे को आज़ से भूलाने का।        विरान हुई घर की बगिया,        एक दूजे़ को नीचे दिखाने में।        द्वेष भाव से ग्रसित हैं मन,        हम ले पीड़ा उसे हटाने का। बंट गया है जो आज़ जन - जन में परिवार, करें हम वादा उसे फिर से संयुक्त बनाने का।        आए हैं जो रिश्तों में दरार ,        कोशिश करें उसे मिटाने का।        ज़ख़्म  जो  दिए  हैं  गहरे,         उस पर मरज़ लगाने का।। आओ करें हम...